रांची। झारखंड पुलिस के प्रशिक्षण संस्थान में होने वाले पासिंग आउट परेड में एकरूपता की कमी देखी जा रही है। इसे लेकर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने गाइडलाइन जारी की है। जारी आदेश में कहा गया है कि इस वर्ष जैप एक रांची और जैप नौ साहिबगंज में जिला और सशस्त्र वाहिनी के नवनियुक्त आरक्षण का पासिंग आउट परेड संपन्न हुआ। इस परेड के निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि प्रशिक्षण संस्थान वार पासिंग परेड की प्रक्रिया में काफी भिन्नता है। इसको लेकर झारखंड पुलिस के अंदर आने वाले सभी प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण के बाद होने वाले पासिंग आउट परेड के लिए 38 बिंदुओं की एक गाइडलाइन जारी की गयी है।
ये है मुख्य गाइडलाइन
पासिंग आउट परेड के लिए परेड ग्राउंड की क्षमता और आवश्यकता के अनुसार पुरुष और महिला प्रशिक्षुओं की प्लाटून तैनात की जायेगी।
परेड शुरू होने से न्यूनतम 20 मिनट पहले मैदान में निर्मित किले का द्वार खोला जायेगा।
सभी प्लाटून अपने-अपने निर्धारित निरीक्षण लाइन पर पहुंच कर कदमताल करते हुए और बैंड के धुन पर थम जायेंगी।
विशिष्ट और अति विशिष्ट व्यक्ति के सलामी मंच पर निर्धारित स्थान पर पहुंचते ही परेड कमांडर द्वारा कमांड दी जायेगी।
परेड बाजू शस्त्र की स्थिति में आने पर परेड कमांडर सलामी मंच की ओर मार्च करेंगे।
राष्ट्रीय सैल्यूट के समय आमंत्रित सभी अतिथि परेड ग्राउंड में खड़े हो जायेंगे, और उनमें जो वर्दी धारी अधिकारी होंगे वे सैल्यूट करेंगे।
परेड कमांडर द्वारा मानवाधिकार और पुलिस कर्तव्य को पढ़ाते हुए सभी प्रशिक्षुओं को शपथ दिलायी जायेगी।
शपथ ग्रहण के बाद डंके की आवाज में सावधान की स्थिति में आयेंगे।