रांची। नेवरी विकास से कोकर-कांटाटोली-नामकुम आरओबी तक रोड का काम आधा ही हो पाया है। दो साल में यह सड़क 55 फीसदी ही बन पायी है, जबकि इसके निर्माण का लक्ष्य जनवरी 2024 ही था, ऐसे में इसमें तीन माह की देरी भी हो गयी है। इंजीनियरों ने बताया कि अभी और समय लग सकता है। संभवत: 2025 में इसका काम पूरा हो पायेगा। नेवरी विकास में रिंग रोड पर एक ब्रिज भी बनाया जाना है, जिस पर अब तक काम भी शुरू नहीं हो पाया है। वर्तमान सड़क को चौड़ा करते हुए फोरलेन किया जा रहा है। करीब 129 करोड़ की योजना स्वीकृत की गयी है, लेकिन काम काफी धीमी गति से चल रहा है। एसआरइ कंस्ट्रक्शन कंपनी इसका निर्माण करा रही है। पथ निर्माण विभाग ने इंजीनियरों-संवेदकों को निर्देश दिया है कि काम में तेजी लायें और जल्द से जल्द इसे पूरा करायें ताकि योजना का लाभ मिल सके। बता दें कि, एनएच 33 को जोड़ने वाली ये सड़क काफी महत्वपूर्ण है। इसके चौड़ा होने से जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। 15 किमी इस रोड को बनाया जा रहा है।