गिरिडीह। सीबीआई ने गिरिडीह के मुंडरो शाखा डाकघर के एक ग्रामीण डाक सेवक को रुपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है। सीबीआइ ने शिकायतकर्ता से 13,000 रिश्वत लेते डाक सेवक को गिरफ्तार किया। सीबीआइ ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया। दरअसल शिकायतकर्ता का आरोप है कि मुंडरो उप डाकघर में अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट जारी करने के लिये आरोपी ने 25,000 घूस मांगा था। इसके बाद सीबीआइ ने जाल बिछा कर आरोपी को शिकायतकर्ता से 13,000 रिश्वत लेते हुये पकड़ लिया। पोस्ट मास्टर के आधिकारिक एवं आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुये। आरोपी ग्रामीण डाक सेवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरिडीह में 13,000 रुपये घूस लेते धराया डाक सेवक, सीबीआई को आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले
Related Posts
Add A Comment