रांची। लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए रांची एसएसपी और सीआरपीएफ कमांडेंट ने आला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। रांची में लोकसभा चुनाव 25 मई को होना है, इसको लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक की गयी, जिसमें सिटी एसपी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में लोकसभा चुनाव में शांति भंग नहीं की जाये। यदि इस प्रकार की कोई घटना को अंजाम देना चाहता है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जायेगी। इस बैठक में ग्रामीण एसपी और सीआरपीएफ कमांडेंट समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे।