रांची। झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। दो दिनों तक 16 घंटे पूछताछ करने के बाद बुधवार को उनकी गिरफ्तारी हुई। वह पाकुड़ से विधायक और झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये हैं। उन पर आरोप है कि वह अपने ओएसडी संजीव लाल के माध्यम से अपने विभाग में ठेका मैनेज कराते थे। कमीशन के इस खेल में जम कर वसूली होती थी और वसूली गयी राशि के बड़े हिस्से का उपयोग मंत्री समय-समय पर करते भी थे। ओएसडी संजीव लाल का नौकर वसूली गयी
रकम का केयर टेकर था।
ऐसे शिकंजे में फंसे मंत्री
6 मई को इडी ने मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट में छापामारी कर करीब 35 करोड़ रुपये बरामद किये थे। इस मामले में इडी ने मंत्री के ओएसडी संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। इसी पूछताछ में विभाग के मंत्री आलमगीर आलम का नाम आया था। इडी को जानकारी मिली है कि विभाग के दो सचिव भी इस खेल में शामिल हैं। साथ ही दो ठेकेदार और चार इंजीनियर भी रडार पर हैं। इसी मामले में मंगलवार को पूछताछ के लिए मंत्री को बुलाया गया था। 9 घंटे की पूछताछ में मंत्री ने इडी के किसी सवाल का सही जवाब नहीं दिया। उनसे कमीशन की दर और उस रकम को खर्च करने के बारे में कई सवाल किये गये थे। आलमगीर आलम से बांग्लादेश में रहनेवाले उनके एक रिश्तेदार के बारे में
भी सवाल किये गये थे।
कुछ रिकॉर्डिंग सुनायी गयी
पूछताछ की शुरुआत में इडी ने कुछ आॅडियो रिकॉर्डिंग मंत्री को सुनायी और इस संबंध में जानकारी चाही। मंत्री ने इस बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही। इसके बाद उन्होंने कहा कि ओएसडी संजीव लाल के नौकर के पास इतना पैसा कहां से आया, यह उन्हें नहीं पता। लेकिन रिकॉर्डिंग सुनने के बाद उन्होंने स्वीकार कर लिया कि रकम में उनकी भी हिस्सेदारी है। ग्रामीण विकास विभाग में तीन फीसदी से 15 फीसदी तक कमीशन की वसूली होती है। इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से भी पूछताछ हो चुकी है।
हेमंत के साथ दो आइएएस भी हैं जेल में
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले से जेल में हैं। उन पर गलत तरीके से बड़गांई अंचल में सेना की जमीन कब्जाने का आरोप है। इनके अलावा वरिष्ठ आइएएस पूजा सिंघल और छवि रंजन भी इडी द्वारा भ्रष्टाचार
और जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह के यहां से 6 मई, 2022 को इडी ने 17 करोड़ रुपये नगद बरामद किये थे।
Related Posts
Add A Comment