रांची। राजधानी रांची में स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं। अब तक बड़ी संख्या में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। लगभग दो लाख स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं, जिसे जल्द सिंक्रनाइज कर दिया जायेगा। इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम ने तैयारी कर ली है। इसके बाद हर उपभोक्ता को रिचार्ज पर निर्भर होना पड़ेगा। हालांकि अबतक मात्र 10 प्रतिशत ही वैसे उपभोक्ता हैं, जिनका नंबर स्मार्ट मीटर से जुड़ा हुआ है। झारखंड बिजली वितरण निगम की मानें तो सितंबर 2024 तक लगभग 3 लाख 65 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य लिया गया है, जिसे लगाने के बाद प्रीपेड मोड में शुरू कर दिया जायेगा। फिलहाल राजधानी के लगभग 18 हजार स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड पर काम करने शुरू कर दिये हैं। बता दें कि स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड पर शुरू होने से उपभोक्ताओं को मीटर रीचार्ज करना होगा। ऐसे में मोबाइल की तरह मीटर रीचार्ज करने पर ही उपभोक्ता बिजली का लाभ ले सकेंगे। बता दें कि साल 2022 से राजधानी में स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं। राजधानी स्मार्ट मीटर लगाने का काम एजेंसी जीनस सेक्योर को दिये गये हैं।
वहीं, दूसरी ओर जेबीवीएनएल की ओर से रांची के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की बिजली काटने की तैयारी की गयी है। निगम की मानें तो जिन स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का मीटर प्रीपेड मोड पर काम करना शुरू कर दिया है, उनकी बिजली कभी भी कट सकती है। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लगभग 20 प्रतिशत लोगों के घरों का बैलेंस माइनस हो चुका है। विभाग की मानें, तो माइनस बैलेंस वाले उपभोक्ताओं की बिजली कट जायेगी। इससे पहले उन्हें रिचार्ज करने की सलाह दी जा रही है। इसके लिए एसएमएस किया जा रहा है। साथ ही स्मार्ट मीटर के तहत अलर्ट किया जा रहा है।
Related Posts
Add A Comment