रांची । रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी कंचन सिंह ने शनिवार को मतदान किया। एसएसपी अपने परिवार के साथ सुबह बरियातू स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, (कमरा संख्या 6) पहुंचे और वोट दिया।
मौके पर एसएसपी और उनकी पत्नी ने रांची वासियों से अपील किया कि प्रत्येक मतदाता अवश्य मतदान के लिए मतदान केंद्र पर आएं और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केदो पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। सभी मतदान केदो पर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान एसएसपी ने सेल्फी पॉइंट पर पत्नी संग फोटो भी खिंचवाया।