गांडेय विधानसभा में पीएम पर जमकर बरसे राजद नेता
दुनिया के सबसे झूठे नेता हैं नरेंद्र मोदी: तेजस्वी
दो गुजराती चाहते हैं बिहारी-झारखंडी को डराना
गांडेय/ गिरिडीह। गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मोदी दुनिया के सबसे झूठे प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने 10 साल पहले प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने, कालाधन वापस लाने और हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये देने समेत अन्य वादे किये थे, मगर उन्होंने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। अब 2024 के चुनाव का जब समय आया है, तो मोदी लोगों को मंगल सूत्र और भैंस छीनने का डर दिखा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि एक प्रधानमंत्री के मुंह से इस तरह की बातें काफी हैरान करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 10 सालों में देशहित और जनहित में कोई काम नहीं किया और पांच साल और मांग रहे हैं। पीएम मोदी 22 साल के युवाओं को रिटायर कर रहे हैं, मगर खुद 70 साल के होने बाद भी पांच साल का समय और मांग रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार ने बिहार और झारखंड को स्पेशल पैकेज देने की बात की थी, मगर उनसे हाथ नहीं मिलाने पर झारखंड-बिहार को वंचित रखा गया।
भाजपा पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि महंगाई पहले उनके लिए डायन थी, मगर अब महबूबा हो गयी है। उन्होंने कहा कि मंगल सूत्र की बात करने वाले मोदी युवाओं को बेरोजगार रख कर मंगल सूत्र पहनाने का मौका ही नहीं दे रहे हैं और मंगल सूत्र छीनने की बात कर रहे हैं। दो गुजराती मिलकर देश की जनता को डराना चाहते हैं, मगर झारखंड और बिहार के लोग डरने वाले नहीं हैं।
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोग तलवार बांट कर नफरत फैला रहे हैं, मगर इंडिया गठबंधन के लोग युवाओं के हाथों में कलम देकर वोट मांग रहे हैं। बिहार में हमारी सरकार ने युवाओं को नौकरी दी। तेजस्वी ने कहा कि अगर देश की जनता के आशीर्वाद से इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो हर साल एक करोड़ युवाओं को नौकरी, पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर और हर बहन को हर माह आठ हजार रुपये दिये जायेंगे।
राजद नेता ने जनता से काम करने वाली सरकार के पक्ष में वोट करने और अपने राज्य और देश की तरक्की में भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बिनोद सिंह और गांडेय विस उपचुनाव की प्रत्याशी कल्पना सोरेन को अपना समर्थन देकर बहुमत से जीत दिलाने की अपील मतदाताओं से की।
हर गरीब को पक्का मकान और असहाय को मदद देना है हमारी सोच : चंपाई सोरेन
सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने कहा देश में भाजपा की तानाशाही के खिलाफ इंडिया गठबंधन एकजुट है। झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी। सीएम ने कहा गांडेय विस उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सोच बेरोजगारों को नौकरी, असहाय को मदद करना है। हमारी सरकार में कोई बेघर नहीं रहेगा, हर गरीब को अबुआ आवास दिया जायेगा। गरीब बच्चों को अच्छी पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जा रही है।