-भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, देसी महुआ शराब और जावा महुआ जब्त
रामगढ़। लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। रामगढ़ पुलिस को एक बार फिर शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, देसी महुआ शराब और जावा महुआ जप्त किया है। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। पतरातू अनुमंडल क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री चोरी छुपे करते हुए लोगों की सूचना भी पुलिस को मिल रही थी। इस अभियान में कुल 418 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने जप्त किया है। साथ ही 125 लीटर देसी महुआ शराब और 280 किलो जावा महुआ जप्त कर पुलिस ने नष्ट किया है।