रांची। कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनी, तो श्रमिकों के लिए 25 लाख रुपये तक की हेल्थ केयर योजना शुरू की जायेगी। इसके तहत श्रमिकों का इलाज मुफ्त होगा। सोमवार को रांची संसदीय क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में लोगों से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने जगह-जगह पदयात्रा, जनसंपर्क और चुनावी बैठक कर लोगों से समर्थन मांगा। कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों के बारे में सोचती है, लेकिन राहुल गांधी गरीबों और आम लोगों के बारे में चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने श्रमिक न्याय योजना के तहत श्रमिकों के विकास और उत्थान की योजना बनायी है। इसमें श्रमिकों के लिए 25 लाख रुपये का हेल्थ केयर योजना है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार की झूठ और जुमले से ऊब चुकी है। अप्रत्याशित महंगाई और बेरोजगारी से परेशान जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी भाषणों में इधर-उधर की बातें करते हैं।