सिलीगुड़ी। शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ज्वैलरी शॉप में ग्राहक बनकर आए एक युवक बड़े शातिराना अंदाज़ में अंगूठियां लेकर फरार हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शनिवार सुबह हिलकार्ट रोड स्थित ज्वेलरी शॉप में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दिन दुकान खुलते ही एक युवक सोने के आभूषण खरीदने के लिए पहुंच गया। इसके बाद दुकानदार को बेबी रिंग दिखाने को कहा। जब दुकानदार सोने के रिंग दिखा रहा था तभी युवक शातिराना अंदाज़ में बेबी रिंग का पैकेट लेकर भाग गया। दुकानदार कुछ समझता उससे पहले युवक भाग चुका था। घटना सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ज्वेलरी शॉपके मालिक ने सिलीगुड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जहां साफ़-साफ़ युवक को सोने के आभूषण लेकर भागते हुए देखा जा रहा है। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से युवक की तलाश शुरू कर दी है।
ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आय शख्स सोने की अंगूठियां लेकर फरार
Related Posts
Add A Comment