लखनऊ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज (गुरुवार) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। वह लखनऊ में आयोजित एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भाग लेेंगे। उपराष्ट्रपति प्लेन से सुबह बक्शी का तालाब स्थित एयरफोर्स के एयरपोर्ट पर उतरे। उनका राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि समृद्धि, नवाचार और प्रगति के नित नए कीर्तिमान स्थापित करते उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहे।
उपराष्ट्रपति पहुंचे लखनऊ, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
Related Posts
Add A Comment