पुलिस ने फोन जब्त कर जांच शुरू की
पलामू। पलामू जिले के टीओपी 2 क्षेत्र के टीवीएस शोरूम रोड पर एक युवती ने खुद को आग लगाकर खुदखुशी कर ली। यह घटना सोमवार शाम करीब 5:30 बजे की बतायी जा रही है। युवती की पहचान 19 वर्षीय लक्ष्मी रानी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम में लक्ष्मी ने अपने घर के बाथरूम में खुद पर केरोसिन डाला और आग लगा ली। झुलसने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। बाथरूम से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।
शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर बाथरूम में घुसे तो देखा कि युवती का जला हुआ शव जमीन पर पड़ा है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया।
पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।