फायर ब्रिगेड एक घंटे देर से पहुंची, आग में झुलसकर चालक की हुई मौत
खूंटी। खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें लौह अयस्क लदे ट्रक में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा तोरपा थाना क्षेत्र के चूरगी गांव के पास हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, ट्रक ओडिशा से टाटा की ओर जा रहा था। तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया और देखते ही देखते आग की चपेट में आ गया।
घटना की सूचना मिलते ही तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम और एसआई अमरेन्द्र कुमार मंडल दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि पुलिस द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बावजूद टीम करीब एक घंटे बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई। इस बीच पूरा ट्रक आग की लपटों में घिरकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि चालक को बाहर निकालने का प्रयास असफल रहा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तोरपा में भर्ती कराया गया है। यह हादसा न केवल सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि फायर ब्रिगेड की देरी ने भी लोगों में आक्रोश पैदा किया है।

