– सिवान के गांव वसिलपुर में राजकीय सम्मान के साथ दी जायेगी अंतिम विदायी
पटना। पाकिस्तान के हमले में शहीद हुए सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड स्थित वसिलपुर गांव के निवासी शहीद रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार को पटना एयरपोर्ट लाया गया। एयरपोर्ट पर सैन्य अधिकारियों और जवानों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने रामबाबू सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा “रामबाबू जैसे जवानों की बदौलत ही हमारा देश सुरक्षित है। हम उनके बलिदान को हमेशा याद रखेंगे।” तेजस्वी यादव ने कहा कि हर परिस्थिति में बिहार का लाल, बिहार का नौजवान देश के साथ खड़ा रहता है, हम वीर सैनिकों को सलामी देते हैं।
पटना में श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद बलिदानी के पार्थिव शरीर को उनके गांव के लिये रवाना कर दिया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। उनके गांव वसिलपुर में लोग गर्व के साथ अपने लाल को अंतिम विदाई देने की तैयारी कर रहे हैं।
इस बीच बिहार सरकार ने शहीद रामबाबू के आश्रितों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही परिवार को सरकारी नौकरी और अन्य सहायता भी देने की बात चल रही है।
2017 से देश की सेवा में कार्यरत थे शहीद रामबाबू
शहीद रामबाबू सिंह वर्ष 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे। 10 अप्रैल 2025 को छुट्टी के बाद वे जम्मू-कश्मीर सीमा पर ड्यूटी पर लौटे थे। 12 मई 2025 को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तानी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए। रामबाबू का विवाह दिसंबर 2024 में धनबाद निवासी युवती से हुई थी। होली के बाद वे अपने ससुराल भी गए थे। उनके पिता स्व. रामविचार सिंह हरिहरपुर पंचायत के पूर्व उप-मुखिया रह चुके हैं। गांव में रामबाबू की शहादत को लेकर जहां गर्व की भावना है, वहीं पूरे इलाके में मातम भी है।