ब्यूनस आयर्स: जॉर्ज साम्पोली को अर्जेटीना की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। साम्पोली का कहना है कि उनका सपना सच हो गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक संवाददाता सम्मेलन में साम्पोली ने कहा कि उनकी नजर करीब 100 खिलाड़ियों पर है।
इससे पहले साम्पोली स्पेनिश क्लब सेविला के कोच थे। सेविला ने स्पेनिश लीग के इस सीजन में चौथा स्थान हासिल किया है।
इसके अलावा, साम्पोली चिली की राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं। 2012 से 2016 के बीच साम्पोली के मार्गदर्शन में चिली टीम ने 2014 विश्व कप में हिस्सा लिया और 2015 में कोपा अमेरिका खिताब जीता।
साम्पोली नौ जून से अर्जेटीना फुटबाल टीम के कोच पद का कार्यभार संभाल लेंगे। इसी दिन अर्जेटीना का सामना आस्ट्रेलिया से होगा।