भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चार दिवसीय यात्रा पर बीते रविवार अमेरिका पहुंचे जहां आज वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। मोदी और ट्रंप की इस यात्रा का सभी को बेसर्बी से इंतजार हैं हर कोई जानना चाहता है कि आज मोदी और ट्रंप के बीच किन मुद्दों को लेकर बात होगी और किन मुद्दों पर दोनों के बीच सहमती बनेगी। दोनों ही नेताओं की मुलाकात रात्रिभोज पर होगी। दोनों नेता करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक साथ रहेंगे। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी के दौरे को व्हाइट हाउस स्पेशल बनाने की तैयारी कर रहा है।
इन खास मुद्दों पर हो सकती है दोनों नेताओं के बीच बात:
1. एशिया-पैसेफिक रीजन और दुनिया में स्टेबिलिटी और सिक्युरिटी को मजबूत करना।
2. आतंकवाद।
3. इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाना।
4. भारतीय फौज का तेजी से मॉडर्नाइजेशन करना।
5. सिविल न्यूक्लियर।
6. एच-1बी वीजा मुद्दा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेशी दौरे के दूसरे पड़ाव पर रविवार को अमेरिका के वॉशिंगटन पहुंचे। पहले दिन पीएम मोदी ने वॉशिंगटन के होटल विलार्ड इंटरकंटीनेंटल में दिग्गज कंपनियों के मुख्यकार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज बैठक की। यह बैठक सवा घंटे से ज्यादा समय तक चली। इस दौरान मोदी के मेक इन इंडिया और ट्रंप के फर्स्ट अमेरिका नीतियों के बीच तालमेल बैठाने को लेकर अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से बातचीत हुई।