श्रीनगर: सेना और पुलिस ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक माड्यूल का पर्दाफाश कर दो आतंकवादियों और उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स ने मेहराजुद्दीन और ओबैद शफी को उनकी संदिग्ध गतिविधियों के चलते गिरफ्तार कर लिया। दोनों पुलवामा जिले के अवंतिपुरा के रहने वाले हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि दोनों को रुकने का निर्देश दिया गया, लेकिन उन्होंने फरार होने की कोशिश की। पकड़े जाने पर उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुए।
प्रवक्ता ने बताया, उन्होंने कहा कि वे गोला बारूद लेने के लिए हंदवाड़ा आए थे।
प्रवक्ता ने कहा, प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये आतंकवादी सोशल मीडिया पर युवाओं की विचारधारा को भ्रमित कर आतंकवाद के लिए उनकी भर्ती करने वाले एक आतंकी धड़े के सदस्य थे। समूह उनके प्रशिक्षण के साथ ही हथियारों और गोला बारूद की आपूर्ति में भी मदद करता था।
बाद में आतंकवादियों के दो समर्थकों शाहिद अहमद ठाकुर और इरफान अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया गया।