रांची: झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती नौ जून को रिटायर हो जायेंगे। जस्टिस मोहंती 2017 में ही 23 मार्च को झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने थे। 11 अप्रैल 2016 को जस्टिस मोहंती का स्थानांतरण झारखंड हाइकोर्ट में हुआ था। सात अक्टूबर 2016 को झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किये गये थे।
चीफ जस्टिस का परिचय
चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती का जन्म 10 जून 1955 को कटक में हुआ था। लॉ की डिग्री लेने के बाद उन्होंने वकालत की प्रैक्टिस शुरू की थी। सात मार्च 2002 में ओड़िशा हाइकोर्ट में न्यायाधीश के पद की शपथ ली थी। करीब दो साल के बाद 6 मार्च 2004 में वह स्थायी न्यायाधीश बनाये गये। इसके बाद 11 अप्रैल, 2016 को न्यायाधीश न्यायमूर्ति पीके मोहंती ने झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस पद की शपथ ली। सात अक्तूबर 2016 को वह एक्टिंग चीफ जस्टिस बने थे। चीफ जस्टिस मोहंती के पिता जस्टिस युगल किशोर मोहंती भी ओड़िशा हाइकोर्ट के न्यायाधीश थे। बाद में वह सिक्किम हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने। दादाजी स्वर्गीय जस्टिस राज किशोर दास भी ओड़िशा हाइकोर्ट के न्यायाधीश थे।