मुंबई: निर्देशक अनुराग बासु अपनी आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में अभिनेता रणबीर कपूर को नए और अलग अंदाज में पेश करने से उत्साहित हैं। रणबीर कपूर इससे पहले कॉलेज के लड़के का किरदार निभा चुके हैं। लेकिन पहली बार वह फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में एक स्कूल के लड़के के किरदार में दिखेंगे।
बासु ने एक बयान में कहा, रणबीर में सहज आकर्षण और मासूमियत है जिसे वह अपने किरदार में भी उतार लाए हैं। मैं दर्शकों को रणबीर का नया और अलग अंदाज दिखाने के लिए उत्सुक हूं। जग्गा जासूस में दर्शक उन्हें एक स्कूल के लड़के के किरदार में देखेंगे। वह पहली बार अपनी उम्र से आधी उम्र के चरित्र को निभा रहे हैं।
प्रीतम के संगीत और डिज्नी एंड पिक्चरशुरू प्रोडक्शन्स की यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी।
इस फिल्म में रणबीर के साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ नजर आएंगी।