दारू: झुमरा बाजार में सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण किये गए जगहों को अंचलाधिकारी सीमा कुमारी के नेतृतव में शुक्रवार को अतिक्रमण मुक्त किया गया। झुमरा में प्रत्येक गुरुवार को बाजार लगता है बाजार में हमेशा जाम लगा जाता था जिसके कारण लोगों और राहगीरों को बहुत परेशानी होती थी। इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद में की गयी थी जिसके बाद दारू अंचलाधिकारी को झुमरा से अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया था जिसके बाद अतिक्रमित जगहों को चिन्हित कर खाली कराया गया। झुमरा तिलैया से लकड़ी टाल तक कुल 82 दुकानदारों को अतिक्रमण करते हुए चिन्हित किया था जिन्हें खाली कराया गया। इनमे अधिकतर दुकानदारों ने स्वेच्छा से खुद ही अतिक्रमित जगहों को खाली कर दिया था। जिन दुकानों से अतिक्रमण हटाया गया उनमे से राधे कृष्ण होटल सीताराम प्रसाद नरसिंघ साव पंकज राम खागो साव अर्जुन महतो अशोक प्रसाद दिलचंद प्रसाद रंजीत राणा वर्मा स्टूडियो विश्वकर्मा पेंटर महेश पान दूकान सहित अनेक दुकान है।
विधायक और एसडीओ ने की बैठक
झुमरा बाजार से अतिक्रमण हटाये जाने की खबर मिलने के बाद सदर विधायक मनीष जायसवाल सदर एसडीओ सबीर अहमद के साथ झुमरा पहुंचे । वहां पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विधायक ने कहा की दुकानदारों को स्वेच्छा से दुकान हटाने दिया जाय और सड़क के दोनों ओर नाली तक अतिक्रमण को पूरी तरह हटा दिया जाय। एसडीओ साबीर अहमद ने निर्देश देते हुए कहा की सब्जी की दुकान लगाने वाले सड़क के किनारे दुकान नहीं लगायेंगे बाजार के अंदर लगायेंगे। खस्सी मुर्गी मटन की दुकान झुमरा कोल्ड स्टोर में लगेगा। झुमरा से हजारीबाग जाने के लिए टेम्पो स्टैंड झुमरा टाल के पास होगा जबकि बाजार से बिष्णुगढ़ की ओर जाने के लिए टेम्पो स्टैंड तिलैया शिवमंदिर के पास। सड़क के बीच गाड़ी लगाने वालों पर करवाई की जायेगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान दारू थाना प्रभारी साबीर अंसारी दंडाधिकारी मधु कुमारी अंचल निरीक्षक शिवपूजन गॉर्ड कर्मचारी शंकर गॉर्ड जिला से सस्त्र पुलिस आदि मौजूद थी।