लातेहार: जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के कई प्रखडों से आए लोगों की समस्याएं सुनी और निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। वहीं चंदवा प्रखंड के चकला गांव निवासी बुधराम उरांव ने उपायुक्त को आवेदन देकर शिवपुर रेल लाइन निर्माण में जमीन अधिग्रहण होने बाद भी अब तक मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की। उपायुक्त ने तत्काल मामले की जांच जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया। चंदवा के अलौदिया पंचायत के जरमा एवं सरलाही गांव के ग्रामीणों ने गांव में बिजली पहुंचाने की मांग की । ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को बताया कि गांव में पोल बहुत पहले ही लगा दिया गया है।
लेकिन अबतक तार नहीं लगाया गया। उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को जांच कर गांव में बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया। सदर प्रखंड के पांडेपुरा गांव निवासी पुनेश्वर गुप्ता ने गांव में बनाए गए पीसीसी पथ में भारी अनियमितता कर पैसे गबन करने का आरोप लगाया गया। उपायुक्त ने मामले की जांच लातेहार बीडीओ को करने का आदेश दिया। साथ ही दोषी पायें जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। अंवाटीकर निवासी मोसिमन बीबी ने घर में आग लगने से सारी संपति नष्ट होने व उससे हो रही परेशानी से उपायुक्त को अवगत कराते हुए मुआवजा की मांग की। मनिका प्रखंड के जुंगूर गांव निवासी सावित्री देवी ने लगान रसीद नहीं कटने को लेकर आवेदन दिया। उपायुक्त ने मनिका सीओ को जांच करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में इसके अलावा आवास निर्माण, हैंडपंप निर्माण समेत कई मामले आये। जिस पर डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक, अमीना समेत कई लोग उपस्थित थे।