पटना: अमूमन बैंकों में रुपये का लेन-देन होता है, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा बैंक खोला गया है, जहां रोटी को संभालकर रखा जायेगा। जिससे भूखों और लाचारों का पेट भरा जा सके। बिहार यूथ फोर्स के उत्साही युवकों ने इस बैंक की स्थापना की है।
गरीब बच्चों के लिए निशुल्क विद्यालय चलाने वाले यूथ फोर्स संस्था ने रोटी बैंक की स्थापना की है। इस बैंक में रोज लोग रोटी दान करेंगे और फिर उसे जरूरतमंद लोगों तक इसे पहुंचाया जायेगा।
यूथ फोर्स संस्था के संचालक ऋषिकेश नारायण सिंह ने कहा कि उन्हें भूख और तड़पते बच्चों को देखकर बैंक खोलने की प्रेरणा मिली। दो जून की रोटी सबको नसीब हो, इसे लेकर इस बैंक की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि इस काम को करने में थोड़ी परेशानी आयी। क्योंकि बहुत से लोगों ने साथ छोड़ दिया, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी। रोटी बैंक का विस्तार किया जायेगा, ताकि कोई भी भूखा ना सो पाये। कौन बनेगा करोड़पति विजेता सुशील कुमार ने कहा कि यूथ फोर्स संस्था ने एक बेहद ही सराहनीय प्रयास किया है। युवाओं द्वारा उठाये गये इस सकारात्मक प्रयास से गरीबों का कल्याण होगा। उन्हें खाने को रोटी नसीब होगा।