नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसी ने दिल्ली से एक कुख्यात शूटर और डॉन छोटा शकील के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने किसी बड़ी वारदात को होने से पहले ही रोक लिया। वहीँ पुलिस को इसकी लम्बे समय से तलाश थी।
बतादें कि पुलिस को खुफिया विभाग को इनपुट मिला था कि डॉन छोटा शकील का साथी और शूत्र जुनैद किसी बड़ी वारदात को अंजाम दें एकी फिराक में दिल्ली में आया हुआ है। इसके लिए पुलिस शूटर को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया। वहीँ गुरुवार रात को पक्की खबर पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने पश्चिमी दिल्ली के भागीरथ विहार फेज-1 के गगन सिनेमा के पास से शूटर जुनैद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, चौधरी ही शकील के अन्य गैंग सदस्यों और अंडरवर्ल्ड से जुड़े अपराधियों को अवैध रूप से हथियारों की आपूर्ति करता था।
सूत्रों की माने तो जुनैद चौधरी का जेल से रिहा होने के बाद अंडरवर्ल्ड के लोगों के साथ संपर्क में आ गया था। जुनैद देश में मादक पदार्थों की तस्करी, हथियार सप्लाई करने जैसी कईयों में वांछित था। हालाकिं अब वह दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उससे पूछताछ कर कई अन्य राज उगलवाने की कोशिश में लगी हुई है।