पटना: बिहार में पूर्व मंत्री की बेटी के साथ हुए यौनशोषण कांड का मामला अब सुलझने के कगार पर है, पिछले दिनों ऐसी चर्चा थी कि यौनशोषण का मुख्य आरोपित निखिल प्रियदर्शी और पीड़िता के बीच समझौता होने वाला है, इस खबर पर अब पीड़िता ने ही मुहर लगा दी है।
पीड़िता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “प्यार की जीत हुई है” समझौते की पुष्टि करते हुए पीड़िता ने कहा कि निखिल और मैं शादी करने वाले हैं, परिवार के लोगों ने मिलकर यही तय किया है। उसने बताया कि अब सब कुछ ठीक है।
आपको बता दें कि ऐसी खबरें पहले सूत्रों के हवाले से मिली थी कि दोनों के बीच समझौता होने वाला है। क्योंकि तब खबर थी कि दोनों ने कोर्ट के समक्ष एक समझौता पत्र पेश किया है, जिसमें पीड़ित युवती और निखिल ने अपने आपको बालिग बताया था।
इस दौरान दोनों ने यह भी कहा था कि अब वो लोग साथ में हैं, उनके बीच किसी तरह का विवाद नहीं रह गया है। दोनों ने अपनी मर्जी से जीवन साथी के रूप में एक दूसरे के साथ जिंदगी गुजारने की बात भी की थी।
जिसके बाद अब खबर है कि मामले पर सुनवाई को एससी-एसटी कोर्ट में बुधवार तक के लिए टाल दिया है। इसके बाद अब मामले में अलगी सुनवाई 14 जुन को होगी।