पेरिस: स्पेन के टेनिस खिलाड़ी फेलिसियानो लोपेज ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। लोपेज ने पुरुष एकल वर्ग में हमवतन और अपने से ऊंची वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डेविड फेरर को मात देते हुए उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक लोपेज ने विश्व में 33वीं वरीयता प्राप्त फेरर को कड़े मुकाबले में 7-5, 3-6, 7-5, 4-6, 6-4 से मात दी। यह मुकबला चार घंटे तक चला।

अगले दौर में लोपेज विश्व की आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी क्रोएशिया के मारिन सिलिक से भिड़ेंगे। सिलिक ने दूसरे दौर में रूस के कोंस्टेन्टाइन क्रावचुक को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात देते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया। यह मुकबला एक घंटे 38 मिनट तक चला।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version