चेन्नई: सुपरस्टार महेश बाबू की आगामी द्विभाषी थ्रिलर फिल्म ‘स्पाइडर’ का टीजर गुरुवार को जारी हुआ और 24 घंटों के भीतर इसे देखने वालों की संख्या 50 लाख के पार हो गई है। फिल्म के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के मुताबिक, टीजर को 50 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
एक मिनट 15 सेकंट का टीजर देखते से पता चलता है कि इसमें अधिक तकनीकी विजार्ड का समावेश है।
ए.आर. मुरुगदौस द्वारा निर्देशित फिल्म जैव आतंकवाद पर आधारित है।
फिल्म में महेश बाबू एक खुफिया ब्यूरो अधिकारी की भूमिका में हैं।
सूत्र के मुताबिक, फिल्म मारधाड़ से भरपूर है और इसमें महेश अपने आधुनिक अवतार में हैं।
राकुल प्रीत सिंह, एसजे सूर्या और भारत द्वारा निर्मित फिल्म का संगीत हेरिस जयराज ने दिया है।
भव्य बजट में बनी फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।