मेड्रिड: फ्रांस और स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के फुटबाल खिलाड़ी करीम बेंजेमा ने कहा है कि पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो स्वार्थी खिलाड़ी नहीं हैं। रोनाल्डो पर समय-समय पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं कि वह मैच के दौरान गेंद को पास नहीं करते और अकेले ही गोल मारने की फिराक में रहते हैं।
लेकिन, बेंजेमा ने कहा है कि वह जब भी रोनाल्डो का नाम सुनते हैं तो उनके मन में रोनाल्डो के लिए प्रशंसा का भाव आता है। हाल ही में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने रियल के लिए खेलते हुए अपने क्लब को चैम्पियंस लीग का खिताब दिलाया था। चैम्पियंस लीग के फाइनल में रियल ने इटली के क्लब जुवेंतस को 4-1 से मात दी थी। मैच में रोनाल्डो ने दो गोल दागे थे।
स्पेन की वेबसाइट एएस ने बेंजेमा के हवाले से लिखा है, मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं जब भी उनका नाम सुनता हूं, मुझे उनकी प्रशंसा का ही अहसास होता है। वह असाधारण इंसान हैं। मैदान पर हम दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं। वह गेंद को चाहते हैं लेकिन जब वह गेंद को लेकर भागते हैं तो उनसे गेंद लेना बेहद मुश्किल होता है।
चार बार बेलन डी ऑर का खिताब जीत चुके रोनाल्डो चैम्पियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल मारने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक 10 गोल किए थे।