रांची: चारा घोटाले के तीन केस में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं अन्य आरोपी गुरुवार को सीबीआइ के विशेष अदालत में उपस्थिति दर्ज करायेंगे। इसे देखते हुए लालू प्रसाद सीबीआइ कोर्ट में अपनी हाजिरी लगाने के लिए बुधवार को ही रांची पहुंच गये हैं। लालू प्रसाद गुरुवार को चारा कांड संख्या आरसी 64ए/ 96 एवं आरसी 38ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की कोर्ट में हाजिरी लगायेंगे। वहीं आरसी 47ए/96 में वे सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की कोर्ट में उपस्थिति दर्ज करायेंगे। इस बार लालू ने कोर्ट में अपनी उपस्थिति की छूट के लिए पूर्व अनुमति याचिका दाखिल नहीं की थी। 15 जून को विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने आरसी 64ए/96 में लालू प्रसाद, आरके राणा तथा विद्या सागर निषाद की पूर्व अनुमति याचिका अस्वीकृत कर दी। इसके बाद लालू प्रसाद एवं अरोपियों को 16 जून को सीबीआइ कोर्ट में उपस्थित होना पड़ा था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाले के लालू प्रसाद को पूर्व में जमानत देते हुए लालू प्रसाद एवं अन्य आरोपियों को निचली अदालत में हर तिथि में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। आरसी 64ए/ 96 में लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्र, फूलचंद सिंह, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद, आरके राणा सहित 34 आरोपी हैं।
यह घोटाला देवघर कोषागार से 89 लाख 24 हजार 164 रुपये अवैध निकासी से जुड़ा है।
लालू पहुंचे रांची, चारा घोटाला के 3 मामलों में कोर्ट में लगायेंगे हाजिरी
Previous Articleमोरहाबादी मैदान में 10 हजार लोगों के साथ सीएम ने किया योग, कहा हर दिन करें योग, रहें निरोग
Next Article अभिषेक के इलाज के लिए डीसी की पहल
Related Posts
Add A Comment