रांची: महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि राज्य की 224 बाल विकास परियोजनाओं के 35881 आंगनबाड़ी केंद्रों तथा 2551 लघु आंगनबाड़ी केंद्रों सहित 38432 केंद्रों का संचालन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इन केंद्रों पर निर्धारित मापदंड के अनुसार पोषाहार की आपूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 से इस योजना के लाभुकों को दी जाने वाली 15000 रुपये की राशि को बढ़ा कर 30,000 रुपये कर दिया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत कुल 11510 लाभुक लाभान्वित हुए थे। 2017-18 में 16,000 लाभुकों को लाभ देने का लक्ष्य है। मंत्री मरांडी ने यह जानकारी सूचना भवन में प्रेस कांफ्रेंस में दी।
तेजस्विनी योजना पर खर्च होंगे 540 करोड़
उन्होंने कहा कि सरकार ने तेजस्विनी योजना की प्रक्रिया पूरी कर ली है। राज्य के 11-24 वर्ष की किशोरी / युवतियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए राज्य के 17 जिलों में तेजस्विनी योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पांच वर्ष में 540 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जानी है। उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को टैब उपलब्ध कराया गया है। झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भोजन बनाने के लिए एलपीजी गैस की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि समेकित बाल विकास सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्गठन के अंतर्गत राज्य के 10388 आंगनबाड़ी केंद्रों में अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण परामर्शी का चयन किया गया है।
दो लाख बालिकाएं जुड़ीं लक्ष्मी लाडली योजना से
मंत्री ने बताया कि लक्ष्मी लाडली योजना राज्य में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे परिवारों के नवजात बालिका/ शिशु के संरक्षण, शिक्षा तथा सुरक्षित भविष्य के लिए संचालित की जा रही है। इस योजना में अभी तक लगभग दो लाख बालिकाओं को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए जमीन की मांग की गयी है। सभी जिलों में ओल्ड एज होम का निर्माण भी कराया जा रहा है।
23000 गांवों में बाल संरक्षण समिति गठित
उन्होंने बताया कि विभाग ने 18 वर्ष से कम आयु के शिशु/बालक/बालिका के सर्वांगीण विकास के लिए 23000 गांवों में बाल संरक्षण समिति का गठन किया जा चुका है, शेष गांवों में प्रकिया चल रही है।