रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से उनके शास्त्री भवन स्थिति कार्यालय में मुलाकात की। राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नामांकन के दौरान बतौर प्रस्तावक झारखंड के सीएम रघुवर दास शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में मौजूद थे।
राजधानी दिल्ली में सीएम रघुवर दास ने पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रपति चुनाव में राजग की जीत का दावा किया। वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को कांग्रेस द्वारा बलि का बकरा बनाने की बात कही। सीएम रघुवर दास ने कोविंद को झारखंड आने का भी न्योता दिया है। सीएम ने कहा कि कोविंद ने आमंत्रण प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और जल्द ही झारखंड आयेंगे।