लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला किया है। उन्होंने सीएम योगी को लेकर कहा है कि योगी आदित्यनाथ से राज्य के विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
अखिलेश यादव सैफई में एक परिवार के यहां सांत्वना देने पहुंचे थे इसी दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर सबसे बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास और कानून व्यवस्था को सुधारने की बात कहकर सत्ता में आई बीजेपी और उसके सीएम योगी आदित्यनाथ से विकास की उमीद नहीं की जा सकती है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर डंका पीटने वाली बीजेपी ने राज्य के हालात बदतर बना दिए हैं?
चारो और गुंडा और अपराधियों का बोलबाला छाया हुआ है, पूर्व सीएम ने कहा कि अब राज्य में हर रोज कोई न कोई बड़ी घटना घट रही है। साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि योगी जी से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
वहीँ देशभर में किसानों के मुद्दे पर अखिलेश यादव् ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि केंद्र की देन के चलते ही किसान खेती छोड़ कर आन्दोलन कर रहा है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि राज्य के हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। महिलायें, बहन, बेटियाँ कोई भी सुरक्षित नहीं है। पिछले कुछ दिनों से सर्राफा व्यापारी अपराधियों के निशाने पर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह की बातें करने वाली राज्य में सरकार आ गयी है। जिससे विकास नहीं हो पायेगा।