मुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118.93 अंक गिरकर 31,190.56 पर और निफ्टी 37.95 अंक की गिरावट के साथ 9,637.15 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 111.36 अंकों की बढ़त के साथ 31,420.85 पर खुला और 118.93 अंक या 0.38 फीसदी गिरकर 31,190.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,430.32 के ऊपरी और 31,172.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 91.67 अंक की गिरावट के साथ 14,732.39 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 99.42 अंक की गिरावट के साथ 15,310.53 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.15 अंक की बढ़त के साथ 9,704.25 पर खुला और 37.95 अंकों या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 9,637.15 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,709.30 के ऊपरी और 9,630.20 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 2 सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (2.33 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.64 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.01 फीसदी), बिजली (1.62 फीसदी), औद्योगिक (1.38 फीसदी), रियल्टी (1.36 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.35 फीसदी) प्रमुख रहे।