पीएम नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर हैं। उनकी गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान भारत ने रूसे के साथ कई समझौते किए। इसमें सबसे अहम रहा- एस 400 डिफेंस सिस्टम है। अब ये जल्द ही ये भारत को मिल सकता है।

यह डिफेंस सिस्टम एक साथ 36 मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है। खासकर हमारे पड़ोसी देशों से हमें हमेशा खतरा रहता है। लेकिन अब पाकिस्तान और चीन को हमारे ऊपर आंख उठाने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा। क्योंकि यह सिस्टम उनके इरादों को जमींदोज करने में सक्षम है।

साल भर से चल रही थी इस सिस्टम पर बात
भारत और रूस के बीच मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेकर पिछले साल से ही बातचीत चल रही थी। माना जा रहा है कि रूस की हामी के साथ ही यह डील अब पक्की हो गई है।

डिफेंस सिस्टम में एस-400 Triumf के अलावा और क्या देगा रूस?
पिछले साल गोवा में हुए ब्रिक्स समिट के दौरान ही 32 हजार करोड़ से ज्यादा की डिफेंस डील हुई थी। जिसके तहत भारत रूस से पांच ‘S-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम’ और 200 ‘कामोव केए-226 टी’ हेलिकॉप्टर खरीदेगा. 40 हेलिकॉप्टर रूस से आएंगे और बाकी हमारे देश में ही बनेंगे। मोदी के दौरे के बीच रूस के उपप्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने ऐलान किया है कि भारत को विमान भेदी मिसाइल प्रणाली एस-400 की आपूर्ति को लेकर प्रीकान्ट्रैक्ट तैयारियां जारी हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि इसमें और कितना वक्त लगेगा। फिलहाल सरकारों के बीच एक समझौता है और अब हम शर्तों पर सामान्य रूप से चर्चा कर रहे हैं।

कैसे काम करता है S-400 Triumf मिसाइल सिस्टम?
– S-400 Triumf, एक विमान भेदी मिसाइल है।
– S-400 Triumf रूस की नई वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का हिस्सा है, जो 2007 में रूसी सेना में तैनात की गई थी।
– इन डिफेंस सिस्टम से विमानों, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों तथा जमीनी ठिकानों को भी निशाना बनाया जा सकता है।
– ये मिसाइलें 400 किलोमीटर तक मार कर सकती हैं. इसके पास अमेरिका के सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट एफ-35 को गिराने की भी कैपिसिटी है।
– इस डिफेंस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे एक साथ तीन मिसाइलें दागी जा सकती हैं।
– मिसाइल से लेकर ड्रोन तक यानी इसकी मौजूदगी में कोई भी हवाई हमला आसानी से नाकाम किया जा सकता है।
– पाकिस्तान या चीन की न्यूक्लियर पावर्ड बैलिस्टिक मिसाइलों से भी यह बचाएगा। यह एक तरह का मिसाइल शील्ड है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version