रांची: चारा घोटाले के दो मामलों में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में हाजिर हुए। कोर्ट में लालू प्रसाद अपने चिरपरिचित अंदाज के विपरीत काफी गंभीर दिख रहे थे। सबसे पहले लालू प्रसाद ने चारा घोटाला के कांड संख्या आरसी 64ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की कोर्ट में अपनी हाजिरी लगायी। इसके बाद वह डोरंडा कोषागार से जुडे कांड संख्या आरसी 47ए/96 में भी सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की कोर्ट में उपस्थित हुए। दोनों कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद वे सुबह सात बजकर 43 मिनट पर कोर्ट रूम से निकले। वहीं आरसी 64 ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की कोर्ट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र भी उपस्थित हुए। इन दोनों के अलावा फूलचंद सिंह, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद, आरके राणा सहित अन्य ने कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस मामले में कुल 34 आरोपी ट्राइल फेस कर रहे हैं। चारा घोटाला का यह मामला देवघर कोषागार से 89 लाख 24 हजार 164 रुपये अवैध निकासी से जुड़ा है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 16 जून निर्धारित की, जबकि चारा घोटाले के आरसी 47ए/96 डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये अवैध निकासी से संबंधित है। कोर्ट परिसर में लालू प्रसाद की उपस्थिति को लेकर काफी गहमागहमी थी।
सुबह सात बजे कोर्ट रूम पहुंचे थे लालू
चारा घोटाले में अपनी हाजिरी देने के लिए लालू प्रसाद कोर्ट खुलने के बाद सुबह सात बजे सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की कोर्ट में पहुंच गये थे। लालू प्रसाद की उपस्थिति को लेकर कोर्ट परिसर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। कोर्ट ने उन्हें समन जारी कर सशरीर उपस्थित होने को कहा था। कोर्ट रूम में अधिवक्ताओं एवं राजद के चुनिंदा नेताओं के अलावे किसी को नहीं जाने दिया जा रहा था। मीडियाकर्मियों को कोर्ट रूम में प्रवेश करने नहीं दिया गया था। सुबह सात बजकर 32 मिनट पर जैसे ही जज बैठे, अदालती कार्यवाही शुरू हुई। सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने लालू प्रसाद से पूछा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से क्या वे अवगत हैं, जिस पर लालू प्रसाद ने हां कहकर कोर्ट को आश्वस्त किया। कोर्ट ने कहा कि आप पर आइपीसी की धारा 120बी, 420 तथा पीसी एक्ट की धारा 13(1)(डी) के तहत फिर से मामला चलेगा। लालू प्रसाद ने अपना हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। कोर्ट परिसर में मीडिया का हूजूम उनसे कुछ बोलने का आग्रह कर रहा था, लेकिन लालू ने मीडिया से कोई बात नहीं की और सुबह सात बजकर 48 मिनट पर कोर्ट परिसर से निकल पड़े।
राजद समर्थक अधिवक्ता एवं आम लोगों की लगी थी भीड़
लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति के मद्देनजर राजद के कई नेता, कार्यकर्ता अदालत पहुंचे। इसके अलावा लालू को देखने के लिए कोर्ट परिसर में अधिवक्ता एवं आमलोगों की भीड़ लगी रही। कोर्ट रूम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के अलावा, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व विधायक संजय सिंह यादव, जनार्दन पासवान, प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार, राजद नेता राम कुमार यादव, मदन यादव आदि उपस्थित थे।