मुंबई:  बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर तीस लाख फॉलोअर हो गए हैं और इस तरह उन्होंने एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है। तापसी इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहती हैं और अपने नए काम और तस्वीरों को प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं।

तापसी ने अपने बयान में कहा, मौजूदा दौर में इंस्टाग्राम बेहतरीन मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है और इसकी पहुंच ज्यादा है। मैं अपने इंस्टाग्राम परिवार को इतनी जल्दी बढ़कर 30 लाख होते देखकर रोमांचित हूं, क्योंकि मैंने इसका इस्तेमाल करना देर में शुरू किया था।

तापसी फिलहाल डेविड धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जुड़वा-2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और जैकलीन फर्नाडिज भी हैं।

तापसी की पिछली फिल्मों ‘पिंक’ और ‘नाम शबाना’ में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version