ड्यूविल: परिवार के साथ फ्रांस में छुट्टियां मना रहीं अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को हॉलीवुड की मशहूर दिवंगत अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर को समर्पित एक लोकप्रिय सुइट में ठहरने का मौका मिला। मल्लिका ने सोमवार को ट्विटर के जरिए सोफा पर बैठी अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसके पीछे टेलर की तस्वीर लगी है।
मल्लिका ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ड्यूविल में एलिजाबेथ टेलर के सुइट में ठहरने को लेकर रोमांचित हूं, यह नॉरमैंडी (फ्रांस) में उनकी पसंदीदा जगहों में से एक था। छुट्टियां।
टेलर पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनके नाम पर होटल रॉयल बैरियर ने अपने सुइट का नाम रखा।
मल्लिका 17 से लेकर 28 मई तक चले कान्स फिल्म महोत्सव में भी शामिल हुई थीं। वह फ्रांस में करीब एक महीने से हैं।