कजान: कन्फेडरेशन्स कप के ग्रुप स्तर में रविवार को मेक्सिको और पुर्तगाल के बीच खेला गया मैच 2-2 से ड्रॉ रहा। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कजान एरीना में खेले गए इस मैच में हेक्टर मोरेनो की ओर से 91वें मिनट में दागे गए गोल ने मेक्सिको को हार से बचा लिया।
मैच के पहले हाफ की शुरुआत के बाद 21वें मिनट में पुर्तगाल के खिलाड़ी पेपे की ओर से किए गए गोल को वीडियो रेफरी से सुझाव के बाद मैदान पर खड़े अर्जेटीना के रेफरी नेस्टर पिटाना ने खारिज कर दिया।
इसके बाद 34वें मिनट में रिकाडरे कुआरसेमा ने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिले पास को गोल में तब्दील कर पुर्तगाल का खाता खोला। इसके जवाब में 42वें मिनट में चिचारितो ने मेक्सिको के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच गोल के लिए काफी संघर्ष देखा गया। 86वें मिनट में सोआरेस सेड्रिक ने पुर्तगाल के लिए दूसरा गोल कर उसे 2-1 से बढ़त दी।
हार की कगार पर खड़े मेक्सिको टीम को 91वें मिनट में मोरेनो की ओर से दागे गए गोल ने बचाया और इस प्रकार यह मैच 2-2 से ड्रॉ हो गया।
रूस ने न्यूजीलैंड को 2-0 से मात देकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया है।