नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के हमले में छह पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. यह घटना शाम सात बजे हुई. भारी मात्रा में हथियारों से लैस आतंकियों ने पुलिस के वाहन पर हमला किया. इससे वाहन में मौजूद सभी पुलिस कर्मियों की मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस कर्मियों का दल एसएचओ के साथ ड्यूटी करके लौट रहा था. पुलिस के मुताबिक एसएचओ सहित पुलिस कर्मी जिस वाहन में थे उस पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया. पुलिस कर्मियों पर अच्छबल गांव में भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने हमला किया. वाहन में मौजूद सभी छह पुलिस कर्मियों की मौत होने पर आतंकी उनके हथियार लेकर फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक इस हमले का संबंध अनंतनाग के अरवानी में आज हुए एनकाउंटर से है. इस एनकाउंटर में लश्कर का कुख्यात आतंकी जुनैद मट्टू एक इमारत में फंसा हुआ था. माना जा रहा है कि उसकी मौत हो चुकी है. उसके दो साथी पहले मारे जा चुके हैं. जुनैद दक्षिण कश्मीर में कई हमलों में शामिल रहा है. उसका शव फिलहाल बरामद नहीं हुआ है. इसके लिए तलाशी अभियान जारी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version