नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना के पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघन सिन्हा वैसे तो पिछले कुछ दिनों से पार्टी के खिलाफ बयाबजी और पार्टी के नेताओं की आलोचना करने के मामले को लेकर चर्चा में रहे, लेकिन अबकी बार वह किसी और बात को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल शत्रुघन सिन्हा ने कोच्चि में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से एक होटल में मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करिब घंटे से भी ज्यादा देर तक बातचीत हुई। रविवार शाम को केरल के कोच्चि में हुई इस मुलाकात के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा भी मौजूद रहीं।
आडवाणी और सिन्हा के इस मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। गौरतलब हो कि राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा जोरो पर है कि बीजेपी की ओर से लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इस कारण से इन दोनों की यह मुलाकात बेहद ही अहम मानी जा रही है।