महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने किसानों को खुशियों की सौगात दी। सरकार ने किसानों के पूर्ण कर्जमाफी की घोषणा की है। इसके बाद किसानों ने सोमवार से होने वाले प्रदर्शन को वापस ले लिया है।

सरकार ने कहा है कि किसानों का पूरा कर्ज माफ करने के लिए सरकार एक कमेटी का गठन करेगी जो कर्जमाफी के लिए मानक तैयार करेगी। सरकार की इस घोषणा पर स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता राजू शेट्टी ने कहा कि फडणवीस सरकार ने किसान संगठनों से पूर्ण कर्जमाफी का वादा किया है। फिलहाल हमलोग उनकी बातों को मानते हुए आंदोलन वापस ले रहे हैं लेकिन अगर सरकार ने वादाखिलाफी की तो हमलोग 25 जुलाई से दोबारा आंदोलन करेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आंशिक तौर पर किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी लेकिन आंदोलनरत किसानों ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और पूर्ण कर्जमाफी की मांग करते रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version