अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि ‘गो-भक्ति’ के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं की जा सकती। यहां साबरमती आश्रम में दिए गए भाषण में मोदी ने कहा, “समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है।” साबरमती आश्रम की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, “गो-भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं की जाएगी। महात्मा गांधी आज होते तो इसके खिलाफ होते।”
पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचे। वहां से वह 100वीं वर्षगाठ मना रहे साबरमती आश्रम पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
साबरमती आश्रम पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, महात्मा गांधी के विचारों से जो शक्ति मिलती है, उससे आज के समाज को लड़ने की शक्ति मिलती है। गाय की सेवा करना गांधी जी ने ही बताया है।
उन्होंने कहा कि अगर गांधी जी को समझना है तो गांधी के गुरु श्रीराजचंद्र जी के जीवन के बारे में भी लोगों को जानना चाहिए। उन्होंने कहा, गोरक्षा के नाम पर लोगों को मारना ठीक नहीं। मैं मौजूदा हालात से बहुत पीडित हूं।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, क्या गोरक्षा के नाम पर किसी को मारना सही है। देश को अहिंसा के रास्ते पर चलना होगा। गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेना गलत है। विनोबा से बड़ा देश का कोई गोरक्षक नहीं।
उन्होंने कहा, राजचंद्र जी ने अपने जीवन में काफी कुछ गंवाया था। भारत के बाद गांधी जी के नाम पर सबसे ज्यादा सड़कें पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा नीदरलैंड्स में हैं। दुनिया का कोई व्यक्तित्व गांधीजी को प्रभावित नहीं कर पाया, बड़ी-बड़ी हस्तियां उनसे मिलने आती थी। पर वे श्रीराजचंद्र जी से काफी प्रभावित थे। उन्होंने कहा कि इतिहास को भुलाना बहुत बड़ी भूल है। महापुरुषों को याद रखना जरूरी है।