पूर्वी चीन में बच्चों के स्कूल किंडरगार्टन के गेट पर गुरुवार को उस समय विस्फोट हुआ जब बच्चे स्कूल से निकल रहे थे जिसमें कम से कम सात लोगों के मारे जाने की आशंका है।

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि पूर्वी चीन के जियांगसु में फेंगिशयान काउंटी में किंडरगार्टन के गेट पर शाम करीब पांच बजे उस समय विस्फोट हुआ जब बच्चे स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाहर निकल रहे थे।

सरकारी मीडिया के अनुसार, कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि 59 अन्य घायल हुए। पुलिस ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किससे हुआ। धमाके के समय अभिभावक स्कूल से अपने बच्चों को घर लेकर जा रहे थे। एक स्थानीय दुकानदार के हवाले से ऑनलाइन समाचार पोर्टल ने कहा कि करीब पांच बजे हमने विस्फोट की आवाज सुनी और सोचा कि शायद पास की दुकान में गैस विस्फोट हुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version