हाशिम अमला के शतक के बाद इमरान ताहिर के फिरकी के जादू से दक्षिण अफ्रीका ने चैम्पियंस ट्राफी के ग्रुप बी मैच में श्रीलंका को 96 रन से हराकर अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ की।
दक्षिण अफ्रीका के 300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ताहिर (27 रन पर चार विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 41.3 ओवर में 203 रन पर ढेर हो गई। क्रिस मौरिस ने भी 32 रन देकर दो विकेट चटकाए। श्रीलंका की ओर से कार्यवाहक कप्तान उपुल थरंगा ने 57 जबकि निरोशन डिकवेला ने 41 रन की पारी खेली। कुशाल परेरा 66 गेंद में 44 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले अमला ने 115 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेलने के अलावा फाफ डु प्लेसिस (75) के साथ दूसरे विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी भी की जिससे दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 299 रन बनाए। जेपी डुमिनी (20 गेंद में 38 रन) ने अंत में तेजतरार्र पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के करीब पहुंचाया। श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज नुवान प्रदीप रहे जिन्होंने 54 रन देकर दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका को निरोशन डिकवेला (41) और अनफिट एंजेलो मैथ्यूज की जगह कप्तानी की बागडोर संभाल रहे थरंगा ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 69 रन जोड़कर तेज शुरुआत दिलाई। थरंगा दो रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब कागिसो रबादा ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया। डिकवेला ने वेन पार्नेल पर तीन चौके मारे। डिकवेला ने रबादा की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ सातवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।
थरंगा ने भी पार्नेल की लगातार गेंदों पर चौके जड़े। मोर्ने मोर्कल ने डिकवेला को थर्ड मैन पर पानेर्ल के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा।
साउथ अफ्रीका की पारी
चैंपियंस ट्रॉफी-2017 का तीसरा मैच शनिवार को ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 299 रन बनाए। इस टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही और 43 रन के स्कोर पर उसे क्विंटन डि कॉक (23) के रूप में पहला झटका लगा। दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले 100 रन 22वें ओवर में पूरे किए। फाफ डु प्लेसी और हाशिम अमला के बीच 145 रन की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद लगातार दो ओवरों में फाफ डु प्लेसी (75) और एबी डिविलियर्स (4) आउट हो गए। उसके बाद मिलर 22 गेंद पर 18 रन बानकर आउट हुए और फिर 115 गेंद पर 103 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद मॉरिस 20 रन बनाकर आउट हुए।
टूनार्मेंट की शुरुआत से पहले एंजेलो मैथ्यूज का चोटिल होना झटका
इसके अलावा उसके कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के भी टूनार्मेंट की शुरुआत से पहले ही चोटिल हो जाना टीम के लिये बड़ा झटका है। मैथ्यूज की पिंडली में चोट है और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने संकेत दिया है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले से बाहर रह सकते हैं। ग्रुप बी की टीम श्रीलंका के लिये सकारात्मक शुरूआत जरूरी है क्योंकि इस ग्रुप में उसके साथ गत चैंपियन भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं।
आईसीसी की वनडे अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नंबर एक दक्षिण अफ्रीका
दूसरी ओर आईसीसी की वनडे अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में मौजूदा नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका के हौंसले काफी बुलंद हैं जिसने टूनार्मेंट की तैयारी के लिये मेजबान इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैचों की अभ्यास सीरीज खेली है और वह यहां की परिस्थतियों से अच्छी तरह अवगत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीकी टीम हालांकि 1-2 से यह सीरीज हार गयी लेकिन उसने आखिरी मैच में सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की जिसने चैंपियंस ट्राफी के लिये उसे मनोबल दिया है।
टीमें
श्रीलंका: उपुल थरंगा(कप्तान), लसिथ मलिंगा, चमारा कापुगेदरा, दिनेश चंडीमल, सुरंगा लकमल, कुसल पेरेरा, सेकुगे प्रसन्ना, नुवान प्रदीप, एसेला गुनारत्ने, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस
दक्षिण अफ्रीका: एबी डिविलियर्स(कप्तान), जेपी डुमिनी, हाशिम आमला, मोर्ने मोर्कल, वाएने पारनेल, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस, क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा