भोपाल : देश के लिय शहीद हुये सैनिकों को तिरंगे में लपेटकर शव यात्रा के लिये ले जाते हुये आपने पहले भी कई बार देखा होगा लेकिन किसी किसान को तिरंगे पर लपेटकर निकाली गई शव यात्रा आपने पहले नहीं देखी होगी।
यह शव यात्रा मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में निकाली गई जहाँ किसान आंदोलन में पुलिस गोलीबारी का शिकार हुये एक किसान को तिरंगे में लपेटकर अंतिम संस्कार को लिये ले जाया गया। आपको बता दें 20 सूत्रीय माँग को लेकर शुरू हुये इस किसान आंदोलन की शुरूआत 1 जून से हुई थी इसके बाद मंगलवार को हुई पुलिस गोलीबारी के बाद यह आंदोलन और ही गर्मा गया जिसके कारण आज कांग्रेस के राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने आज प्रदेश बंद का एलान किया है।
हाँलाकि पुलिस प्रशासन गोलीबारी से साफ इंकार कर रही है वहीं पुलिस हिंसा में मारे गये किसानों के परिजनों को प्रदेश सरकार ने मुआवजे के रूप में एक-एक करोड़ रूपये देने का एलान किया है। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को पाँच-पाँच लाख रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।