उत्तर और पूर्वी भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। राजधानी में अब तक 175.4 मिमि बारिश दर्ज हुई है। दिल्ली एनसीआर में दो दिनों से बारिश शुरू हुई है लेकिन सड़कों पर जाम और जलभराव की स्थिति बेहाल दिखाई देने लगी है। दिल्ली शाहदरा में भी कई जगहों पर गड्ढों में पानी भर गया है। नोएडा में भी ट्रैफिक जाम की खबरें आ रही हैं। सेक्टर 16 के पास जाम लगा हुआ है।
इधर, यूपी, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड में भी आज तेज बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में घने बादल छाए रहेंगे। 30 से 4 जुलाई तक मॉनसून इन राज्यों में भी बरस जाएगा। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है।
उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में पहुंचेगा मानसून, भारी बारिश की चेतावनी
दिल्ली एनसीआर में जाम
दिल्ली एनसीआर के नेहरु प्लेस में सुबह से ही जाम की खबरें आ रही हैं। जगह जगह जलभराव हो गया है। दिल्ली से गुरुग्राम के रास्ते में लंबा जाम है। लोगों को ऑफिस जाने में देरी हो रही है। जनजवीन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने राजधानी में अगले 2-3 दिन तक तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक समरजीत चौधरी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव व पंजाब से बंगाल की खाड़ी तक बने एक ट्रफ के चलते दिल्ली व आसपास के इलाकों में अगले दो से तीन दिन अच्छी बारिश होगी।
दिल्ली में जून की बारिश ने तोड़ा दस साल का रिकॉर्ड
दिल्ली में जून में 175.4 मिलीमीटर बारिश हुई है जो कि 10 सालों में सबसे अधिक है। मौसम विभाग ने बताया कि सफ़दरजंग वेधशाला में 175.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। 2007 में जून में 150.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
इन इलाकों में जाम
Cr पार्क से नेहरू प्लेस जाते हुए
प्रह्लादपुर अंडरपास
ताज पैलेस होटल के पास डीटीसी बस के ब्रेकडाउन से जाम
चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास
Iit के पास