रांची: रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को नगर निगम सभागार में मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पानी, नाली, रोड, सिवरेज ड्रेनेज सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में विभिन्न वार्डों में पानी जमाव को लेकन पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान लगभग सभी पार्षदों ने जल जमाव पर नगर निगम को घेरा। इस अवसर पर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि शहर की साफ-सफाई का काम चल रहा है। रांची नगर निगम अब नये सड़कों को तोड़ने के बजाय, अब टूटे हुए सड़कों की मरम्मत करेगी, ताकि वहां पर सिवरेज ड्रेनेज बनाने का काम पूरा हो सके।

उन्होंने कहा कि रेस्टोरेशन पर ध्यान दिया जा रहा है। नालियों को चैंबर से ढंकने का काम किया जा रहा है। इस दौरान जो रोड पतले हैं, उन्हें छोड़ दिया जा रहा है। क्योंकि वहां सिवरेज ड्रेनेज पाइप बिछाने में समस्याएं आ रही हैं। सिवरेज ड्रेनेज टेढ़ा काम है। बारिश के कारण रेस्टोरेशन कर पीसीसी नहीं हो पा रहा है। हमारे कर्मी ऐसे जगहों को चिन्हित कर रहे हैं। इसे लेकर रांची को चार जोन में बांटा गया है। जिसमें दो और तीन में ड्रेनेज बनाने में समस्या आ रही है। वहीं कई पार्षदों ने कहा कि उनके वार्ड में जलस्तर काफी नीचे चला गया है। ऐसे में वहां डीप बोरिंग की इजाजत नहीं दी जाये।
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि दो तीन वर्ष से नाली का पैसा नहीं आ रहा है। नाली के लिए विशेष पैकेज दो तीन बार मिले हैं। शहर के स्लम इलाके जहां हैं, वहां सेप्टिक टैंक बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है। सेप्टिक सिस्टम में एनओसी के लिए नोडल कमिटी का गठन हुआ है। इसे लेकर जांच का रिपोर्ट आ गया है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि विभिन्न चौक चौराहों पर लाइटिंग लगायी जायेगी। जिसमें रातू रोड, कर्बला चौक, कोकर चौक सहित अन्य जगह शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिस भी वार्ड से होल्डिंग टैक्स ज्यादा टैक्स आया है, उसका 10 प्रतिशत उसी वार्ड में खर्च किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version