ठाणे: प्यार में मौत की यह नही वारदात है उल्लास नगर से, जहां एक एक 26 सला के प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से तकरार के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मामले में सबसे अहम बात यह है कि आत्महत्या करने के दौरान प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल के जरीए पूरी घटना लो लाइव की तरह दिखाया।

मामले पर हिल लाइन पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि पीड़ित के पिता की ओर से 18 जून को शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा गया है कि यह घटना 21 मई को उल्लास नगर में दोपहर करीब चार बजे के आसपास की है। मृत्क लड़के की पहचान 26 साल के हनी अस्वानी के रूप में की गई है।

 

अस्वानी परिवारवालो  के हवाले से बताया जा रहा है कि उनका बेटा अपने कॉलेज की एक लड़की से प्यार करता था और पिछले छह साल से उनका संबंध चल रहा था। लेकिन इन दिनों दोनों के बीच सबकुछ  ठिक नहीं चल रहा था, इसके बाद दोनो अलग हो गए और अलग-अलग सगाई भी कर ली।

हालांकि इसके बाद से हनी काफी परेशान रहने लगा, इस बीच 21 मई को दोनों की फिर से मुलाकात हुआ और दोनों के बीच झगड़ा भी  हुआ, इसके बाद पीड़ित ने घर पहुंचकर खुद को फंदे से लटका कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार हनी ने आत्महत्या से पहले अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल किया और उसे बताया कि वह मौत को गले लगा रहा है।

बताया जा रहा है कि मामले में पहले महज आत्महत्या का केस दर्ज किया गया था। लेकिन पीड़ित परिवार ने वीडियो का हवाला देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद अब पुलिस का कहना है कि मामले में अब भारतीय दंड संहिता यानी घझण की धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि मामले में फिलाहल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version