रामगढ़: छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय पारा ओलंपिक का आयोजन किया गया है। जिस में हिस्सा लेने के लिए जिला के दिव्यांग टीम के खिलाड़ी 22 जून को रवाना हुए। रामगढ़ में एक सादे समारोह में पारा ओलंपिक में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को विदाई दी गयी। इस मौके पर गोला की जिला पार्षद ममता देवी एवं रामगढ़ मोबाइल पेंथर के प्रभारी तिलक बहादुर ने खिलाड़ियों को विदाई दिया। इस मौके पर जिला पार्षद ममता देवी एवं पैंथर मोबाइल के प्रभारी तिलक बहादुर ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की सोच और हिम्मत कि मैं सम्मान करता हूं। दिव्यांग होने के बावजूद भी यह दूसरे राज्यों में जाकर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
इन बच्चों को किसी प्रकार की भी सहायता की जरूरत पड़ी तो हम लोग आगे आकर उन्हें सहयोग करेंगे। छत्तीसगढ़ में आयोजित पारा ओलंपिक में हिस्सा लेने दिव्यांग टीम के कप्तान जितेंद्र पटेल, उपकप्तान सुदामा महतो, कुंदन महतो, बसंत महतो, देव कुमार, दिलीप महतो , महावीर चौधरी 22 जून को रवाना हो गये। कार्यक्रम में मनोज पूझर, गौरी शंकर महतो, बजरंग महतो, दिनेश महतो, सिकंदर महतो, अमित महतो, संतोष महतो, मंटू महतो, परमेश्वर महतो, हेमंत चौधरी, लालमोहन महतो, मानिक महतो, परवेज, शक्ति मुंडा आदि थे।