नई दिल्ली: अगर आप बेरोजगार है और रोजगार कार्यालय में रजिस्‍ट्रेशन नहीं करा सके हैं तो अब आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेत हैं। दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने एक वेब पोर्टल की शुरूआत की है जहां आवेदक और नियोक्ता (काम देने वाले) अगले महीने पांच दिन तक चलने वाले नौकरी मेला के लिये खुद का रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।

इस पोर्टल का उद्देश्य रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया को सरल बनाना है। अब तक नौकरी की चाह रखने वाले लोगों को रोजगार के लिये आवेदन करने से पहले लंबी लाइनों में लगना पड़ता था, लेकिन अब पोर्टल के जरिए लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा साथ ही समय भी बचेगा।

गोपाल राय ने कहा कि पांच दिनों तक चलने वाला नौकरी मेला पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में आयोजित किया जाएगा। यह 11 जुलाई से शुरू होगा। इसके लिए युवा और नियोक्ता पोर्टल पर अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।

रोजगार की तलाश कर रहा व्यक्ति रोजगार निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर नौकरी मेला के लिये अपना पंजीकरण करा सकता है। पोर्टल पर आवेदक अपने कौशल और योग्यता के अनुसार नौकरी ढूंढ सकता है।

इसके बाद उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों को नौकरी मेले में हिस्सा लेने के लिये खुद का पंजीकरण कराना होगा। सरकार एसोचैम, फिक्की जैसे औद्योगिक निकायों से भी बात करेगी कि वे जुलाई में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लें। ताकि नौकरी की मांग करने वालों को और अधिक अवसर मुहैया कराए जा सकें। सरकार अब तक दो नौकरी मेलों का आयोजन कर चुकी है, जहां निजी कंपनियों में 12 हजार कर्मचारियों को रोजगार मिला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version